• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Preetika Rao Accuses Beintehaa Co Star Harshad Arora
Last Modified: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (12:21 IST)

अमृता राव की बहन प्रीतिका ने को-एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- वो हर औरत के साथ सोता है...

Amrita Rao
अमृता राव की बहन प्रीतिका राव फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं। वह कई हिट टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। हाल ही में प्रीतिका ने सीरियल 'बेइंतहा' में अपने को-एक्टर हर्षद अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रीतिका ने कहा कि हर्षद इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है। 
 
दरअसल, हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर को प्रीतिका और हर्षद अरोड़ा के शो 'बेइंतेहा' से उनका रोमांटिक सीन शेयर किया था। इसपर प्रीतिका ने जमकर फटकार लगाते हुए हर्षद पर महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। मैसेज में प्रीतिका उस यूजर को वीडियो पोस्ट करने और हर्षद के बारे में गंभीर दावे करने के लिए डांटती नजर आ रही हैं।
 
रेडिट पर प्रीतिका राव की इंस्टाग्राम यूजर संग चैट का कथित स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट में प्रीतिका ने लिखा है, शर्म आनी चाहिए तुम्हें! इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए, जबकि मैंने तुमसे बार-बार कहा है कि तुम मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करो जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर औरत के साथ सोता है! कृपया ध्यान दें: तुम मेरी आत्मा की इच्छा के विरुद्ध कुछ कर रहे हो! कर्म तुम्हारा है!!! इसका सामना करो!
 
प्रीतिका ने आगे कहा, बेइंतहा में हमारे 95% नो-टच सीन थे और 5% सीन ही वैसे थष। तुम मेरी इच्छा के विरुद्ध यह सब कर रहे हो! शर्म आनी चाहिए तुम्हें! मेरे शब्दों को याद रखो तुम अपने ऊपर बुरे कर्म ले रहे हो। ये कर्मा तुम्हारा है और इसका फल तुम्हें जरूर मिलेगा। 
 
बता दें कि अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने साल 2010 में तमिल फ्लिम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें पहचान साल 2013 में शो 'बेइंतहा' से मिली। 
ये भी पढ़ें
विश्व धरोहर दिवस आज, क्यों मनाया जाता है यह दिन, जानें साल 2025 की थीम