शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhas starrer saaho online leaked by tamilrockers within opening hours of theatrical release
Written By

रिलीज के कुछ घंटों बाद ही इंटरनेट पर लीक हुई प्रभास की बिग बजट फिल्म साहो

रिलीज के कुछ घंटों बाद ही इंटरनेट पर लीक हुई प्रभास की बिग बजट फिल्म साहो - prabhas starrer saaho online leaked by tamilrockers within opening hours of theatrical release
प्रभास और श्रद्धा कपूर की मचअवेटेड फिल्म 'साहो' रिलीज हो चुकी है। बाहुबली के बाद प्रभास की बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, लेकिन थिएटर में रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म का ऑनलाइन लीक हो जाना फिल्म के कलेक्शन को प्रभावित कर सकता है।


खबरों के अनुसार फिल्म साहो को तमिलरॉकर्स ने इंटरनेट पर लीक कर दिया है। तमिलरॉकर्स वही साइट है जो ताजा रिलीज फिल्मों को इंटरनेट पर लीक करने के लिए बदनाम है।
फिल्म बहुत ज्यादा बजट पर बनी है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पाइरेसी का असर हो सकता है। फिल्म हाई क्वालिटी में तमिलरॉकर्स पर उपलब्ध है। साहो के निर्माता कोशिश कर रहे हैं कि इंटरनेट पर सभी लिंक हटा दिए जाए।

साहो को सबसे बेस्ट बनाने के लिए मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया है। 8 मिनट लंबे एक्शन सीक्वेंस के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च किए गए। ऐसे में फिल्म का लीक हो जाना मेकर्स के लिए नुकसान भरा साबित हो सकता है।
 
साहो ने आज दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, समेत कई बॉलीवुड स्टार्स भी हैं।