सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhojpuri hot actress sweety chhabra may be seen in salman khan reality show bigg boss 13
Written By

बिग बॉस 13 में नजर आ सकती है यह हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस

बिग बॉस 13 में नजर आ सकती है यह हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस - bhojpuri hot actress sweety chhabra may be seen in salman khan reality show bigg boss 13
Photo : Instagram
सलमान खान के चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। सीजन 13 में टीवी और फिल्म जगत के कौन-कौन से सितारे पार्टिसिपेट करने वाले हैं? इन दिनों बस एक यही सवाल बिग बॉस लवर्स की जुबां पर चढ़ा हुआ है। खबर है कि बिग बॉस 13 के लिए भोजपुरी की 50 से ज्यादा फिल्मो में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा को न्योता मिला है।

खबरों के अनुसार स्वीटी छाबड़ा को शो क्रिएटीव टीम की तरफ से निमंत्रण आया था और उन्होंने मीटिंग भी कर ली है। स्वीटी इन दिनों लगातार बिग बॉस की टीम से संपर्क में हैं।
Photo : Instagram
लेकिन स्वीटी अभी कई फिल्मों और वेबसीरिज के लिए अपनी डेट्स दे चुकी हैं, बिग बॉस के घर में जाने को लेकर असमंजस में हैं। स्वीटी ने बताया कि बिग बॉस में 100 से अधिक दिन रहना पड़ता है यानी इतने दिन आप बाहर निकल नहीं सकते और कोई काम नहीं कर सकते।
Photo : Instagram
मैं इसलिए कंफ्यूजन में हूं कि किस तरह डेट्स एडजस्ट करूं। मैं इतना पॉपुलर शो मिस भी नहीं करना चाहतीं। स्वीटी कहती हैं कि वह जल्द ही कोई निष्कर्ष निकालेंगी।
Photo : Instagram
स्वीटी से पहले बिग बॉस के घर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री मोनालिसा जैसे कई स्टार शामिल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, 'रश्मि रॉकेट' में निभाएंगी यह किरदार