बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anand ahuja watch sonam kapoor films when miss her wife
Written By

सोनम कपूर की याद आने पर यह काम करते हैं आनंद आहूजा, तस्वीर शेयर कर किया खुलासा

Sonam Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा इन दिनों अपने वर्क कमिटमेंट्स में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं। सोनम को काफी मशक्कत करके अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ मैनेज करनी पड़ रही है। सोशन इस वक्त वह मुंबई में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर में बिजी हैं। 
 
Photo : Instagram
सोनम और आनंद एक-दूसरे को कितना मिस कर रहे हैं इस बात का अंदाजा दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट से लगा सकते हैं। आनंद आहूजा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सोनम कपूर की फिल्म 'आई हेट लव स्टोरीज' देख रहे हैं। कैप्शन में आनंद ने लिखा, 'सोनम कपूर तुम्हारी याद आ रही है। अच्छी बात ये है कि जब तुम्हारी याद आती है तो मैं तुम्हें देख सकता हूं।'

पिछले दिनों सोनम कपूर ने भी आनंद आहूजा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, 'मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही हैं, तुमसे दूर रहने पर होने वाली कमी को कुछ भी पूरा नहीं कर सकता है।'
 
सोनम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर के प्रमोशन में लगी हुई हैं। वहीं आनंद आहूजा काम के सिलसिले में बाहर हैं। दोनों साल 2015 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनम-आनंद ने साल 2018 में मुंबई में शादी कर ली थी।
 
सोनम कपूर और आनंद आहूजा बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय सलमान खान करने लगे ईद 2020 की तैयारी, आगामी प्रोजेक्ट में है काफी व्यस्त