• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Why Vidya Balan Chose to play Indira Gandhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (15:32 IST)

BJP के करीब दिखने के दौर में विद्या बालन ने इंदिरा गांधी का रोल क्यों चुना, जानें उन्हीं से...

BJP के करीब दिखने के दौर में विद्या बालन ने इंदिरा गांधी का रोल क्यों चुना, जानें उन्हीं से... - Why Vidya Balan Chose to play Indira Gandhi
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक में अपनी लीड भूमिका को लेकर चर्चा में हैं। ये एक वेब सीरीज होगी। ऐसे दौर में जब कई बॉलीवुड स्टार्स मौजूदा सरकार के करीब दिखने की कोशिश करते हैं, ऐसे में विद्या ने इंदिरा गांधी का रोल क्यों चुना, इस पर विद्या ने बात की।
 
हाल ही में एक इवेंट के दौरान विद्या ने मीडिया से बातचीत की। जब विद्या से पूछा गया कि उन्होंने इंदिरा गांधी के किरदार के लिए हां क्यों कहा? तो इसपर विद्या ने कहा, “जब भी मैं पावरफुल महिलाओं के बारे में सोचती हूं तो मेरे जहन में इंदिरा गांधी का नाम सबसे पहले आता है। मैं पार्टी पॉलिटिक्स में विश्वास नहीं करती और मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई संबंध नहीं है। ये वेब सीरीज किसी पॉलिटिकल पार्टी के बारे में नहीं बल्कि एक इंसान के बारे में है।”
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



इसी के साथ, विद्या ने इस वेब सीरीज के शेड्यूल के बारे में कहा, “इस सीरीज की शूटिंग में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि ये एक वेब सीरीज है और इसे तैयार करने में काफी चीजों पर काम करना बाकी है तो हो सकता है कि इस सीरीज की शूटिंग में साल भी लग जाएं।”
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



विद्या बालन एक और बायोपिक कर रही हैं, जो कि एक फिल्म है। यह बायोपिक मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है। मिशन मंगल के बाद इस फिल्म में काम करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “साइंस से मैथ्स तक के इस सफर ने मेरे सपने को साकार किया है। कई दक्षिण भारतीय साइंस और मैथ्स लेते हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरे घरवाले अब काफी संतुष्ट होंगे क्योंकि मैं एक ही साल में दो अलग-अलग दुनिया को जीने में कामयाब रही हूं।”
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



बता दें कि विद्या की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने अभी तक 170 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेशन कर लिया है। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, शरमन जोशी और संजय कपूर जैसे कलाकार हैं।
ये भी पढ़ें
शर्लिन चोपड़ा बोलीं, क्या शाहरुख खान की बेटी को भी एडल्ट फिल्म ऑफर करेंगे राम गोपाल वर्मा?