गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chitrangada singh digital debut, musical drama web series, producer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (18:29 IST)

म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज में नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह, साल के अंत में शुरू करेंगी शूटिंग

म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज में नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह, साल के अंत में शुरू करेंगी शूटिंग - Chitrangada singh digital debut, musical drama web series, producer
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह जल्द ही एक वेब सीरीज के जरिए डिजिटल स्पेस में डेब्यू करेंगी। खास बात यह है कि सीरीज में एक्टिंग के साथ ही चित्रांगदा इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। सीरीज एक म्यूजिकल ड्रामा होगा, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी।

चित्रांगदा ने कहा, ‘मैं वेब सीरीज की शूटिंग की शुरुआत इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में कर सकती हूं। इसलिए, अभी का वक्त थोड़ा खाली है। सीरीज एक म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित होगा। मैं उत्साहित हूं, क्योंकि मैं कुछ दिलचस्प करने का इंतजार कर रही थी। मुझे किसी प्रोजेक्ट में एक्टिंग किए काफी वक्त हो चुका है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @chitrangda on



चित्रांगदा ने यह भी बताया कि वह अपने प्रोडक्शन के बैनर तले यह सीरीज बना रही हैं।

2017 में आई पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म ‘सूरमा’ के जरिए चित्रांगदा ने फिल्म निर्माण क्षेत्र में भी कदम रखा। इसमें दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नु मुख्य भूमिकाओं में थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @chitrangda on



बता दें कि चित्रांगदा ने 2003 में आई फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने ‘ये साली जिंदगी’, ‘देसी ब्वॉयज’, ‘इनकार’, ‘आई, मी और मैं’, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर-3’ और 'बाजार' जैसी फिल्मों में काम किया।

चित्रांगदा ने तीन फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग भी किए हैं- ‘गब्बर इज बैक’ में ‘कुंडी मत खड़काओ राजा’, ‘जोकर’ में ‘काफिराना है नीयत मेरी’ और तमिल फिल्म ‘अंजान’ में ‘सिरिपु’।
(Photo: Instagram)
ये भी पढ़ें
पर्दे पर लौटेगी अमर-प्रेम की जोड़ी, सलमान और आमिर ने दी 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल को मंजूरी!