• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jahnvi kapoor web series ghost stories shooting start
Written By

जाह्नवी कपूर की पहली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू, गली बॉय एक्टर संग आएंगी नजर

जाह्नवी कपूर की पहली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू, गली बॉय एक्टर संग आएंगी नजर - jahnvi kapoor web series ghost stories shooting start
बॉलीवुड में जबरदस्त डेब्यू करने के बाद अब जाह्नवी कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखने जा रही हैं। फिल्म 'धड़क' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर जोया अख्तर की अगली वेब सीरीज 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगी। जोया अख्तर की वेब सीरीज 'घोस्ट स्टोरीज' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।


खबरों के मुताबिक 'घोस्ट स्टोरीज' में जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'गली बॉय' में शानदार एक्टिंग करने वाले विजय वर्मा नजर आ सकते हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज की तरह ही इस वेब सीरीज में चार निर्देशक करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप जैसे डायरेक्टर अलग-अलग एपिसोड डायरेक्टर करेंगे। हर फिल्ममेकर की कहानी हॉरर बेस्ड होगी।
 
इस बारे में बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने बताया, मैं जोया अख्तर के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं। मैं उनके काम की बहुत बड़ी फैन हूं। इस वेब सीरीज में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग होगा। इसकी शूटिंग के लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा है। नेटफ्लिक्स के फैन ने इस प्रोजेक्ट को मेरे लिए और खास बना दिया।
 
यह वेब सीरीज साल 2013 में आई बॉम्बे टॉकीज का हिस्सा है। 'घोस्ट स्टोरीज' के जरिए भी दर्शकों को चार अलग-अलग शॉर्ट फिल्म देखने को मिलेगी। इस सीरीज के पहले हिस्से में जाह्नवी कपूर और विजय वर्मा अपना धमाल मचाते दिखाई देंगे।
जाह्नवी कपूर जल्द ही भारत की पहली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास राजकुमार राव के साथ ‘रूही-आफ्जा' और करण जौहर की फिल्म 'तख्त' और 'दोस्ताना 2' जैसी बड़ी फिल्में भी हैं।
ये भी पढ़ें
सुपर 30 के बाद रीयल लाइफ में टीचर बनेंगे रितिक रोशन, ऑक्सफोर्ड में देंगे स्पीच