बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan may be announce his upcoming movie soon after sanjay leela bhansali inshaallah
Written By

अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय सलमान खान करने लगे ईद 2020 की तैयारी, आगामी प्रोजेक्ट में है काफी व्यस्त

अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय सलमान खान करने लगे ईद 2020 की तैयारी, आगामी प्रोजेक्ट में है काफी व्यस्त - salman khan may be announce his upcoming movie soon after sanjay leela bhansali inshaallah
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। फैंस को ईद के साथ-साथ सलमान खान की फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार होता है। 2020 की ईद पर भी सलमान खान फैंस को फिल्म 'इंशाअल्लाह' से बड़ा सरप्राइज देने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।


अपनी ईद परंपरा को जारी रखते हुए, सलमान खान जल्द ही 2020 के उत्सव की रिलीज के लिए एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे। हाल ही में सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि है साल 2020 की ईद भी अपने फैंस के साथ ही मनाएंगे।
 
सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'इतना मत सोचो मेरे बारे में, दिल में आता हूं और ईद पर भी।' ऐसा माना जा रहा है कि सलमान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिसकी घोषणा करना अभी बाकी है। पिछले 2-3 दिनों से सलमान और उनकी टीम बैक टू बैक मीटिंग कर रही है और अपनी सारी एनर्जी परियोजना में लगा रही है।
 
कहा जा रहा है कि सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किक 2' को ईद 2020 के मौके पर रिलीज कर सकते हैं। वही, सलमान खान के करीबी लोगों ने सहजता के साथ गोपनीयता बनाए रखी है और इसी के साथ, हाल ही में फैली सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है।
 
जब से सलमान खान के इंशाअल्लाह को छोड़े जाने की खबर सामने आई है, तब से अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। लेकिन सभी खबरों दर किनारे करते हुए अभिनेता को लगता है कि, अगर यह ईश्वर की इच्छा होती तो ऐसा ही होता जैसा फिल्म के शीर्षक से पता चलता है- 'इन्शाल्लाह।'
 
सलमान खान के फैंस काभी उत्साहित है और भाईजान द्वारा की जाने वाली औपचारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे है जो अपनी दमदार फ़िल्म के साथ एक बार फिर ईद 2020 को रोशन करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पहले दिन कुछ इस तरह की एंट्री, वीडियो हुआ वायरल