शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khans daughter suhana khan enrolled new york university watch first day entry video
Written By

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पहले दिन कुछ इस तरह की एंट्री, वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पहले दिन कुछ इस तरह की एंट्री, वीडियो हुआ वायरल - shahrukh khans daughter suhana khan enrolled new york university watch first day entry video
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान का दाखिला दु‍निया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीज में से एक न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में हुआ है। ग्रैजुएट होने के 2 महीने बाद ही सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग स्टडी के लिए चली गई हैं।


सुहाना का यूनिवर्सिटी जाते वक्त के पहले दिन का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट टी-शर्ट और स्नीकर्स पहने सुहाना नए कॉलेज में नई शुरुआत के लिए तैयार लग रही हैं।

Photo : Instagram
ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सुहाना का ये वीडियो रानी मुखर्जी की याद दिया है। जिस तरह से फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी की कॉलेज में एंट्री होती है ठीक वैसे ही सुहाना रियल लाइफ में अपने कॉलेज में दाखिल होती दिख रही हैं।
 
सुहाना ने जून में लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजूएशन किया था। शाहरुख और गौरी दोनों डिग्री लेने साथ गए थे। शाहरुख खान ने सुहाना की ग्रेजुएशन सेरेमनी से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जहां सुहाना को उनके ड्रामा सोसाइटी में भाग लेने के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा था।


 
सुहाना खान भले ही बॉलीवुड से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया की सेंसेशन बनी रहती है। सुहाना ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया है। जिसे काफी पसंद भी किया गया था। उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।