गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan reportedly gifts ranu mondal a house worth 55 lakhs and offer song in dabangg 3 claims social media
Written By

हिमेश के बाद सलमान खान भी हुए रानू मंडल पर मेहरबान, गिफ्ट किया 55 लाख का घर!

हिमेश के बाद सलमान खान भी हुए रानू मंडल पर मेहरबान, गिफ्ट किया 55 लाख का घर! - salman khan reportedly gifts ranu mondal a house worth 55 lakhs and offer song in dabangg 3 claims social media
रेलवे स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है' गाकर रातोंरात स्टार बनीं रानू मंडल ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनकी जिंदगी अस कदर बदल जाएगी। अपनी सुरीली आवास से रानू हिमेश रेशमिया के स्टूडियो तक पहुंची और उनकी फिल्म के लिए गाना भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि हिमेश ने इस गाने के लिए रानू को 6 से 7 लाख रुपए ऑफर किए है।


सोशल मीडिया पर एक और खबर तेजी से वायरल हो रही है कि सलमान खान ने रानू मंडल को एक आलीशान घर गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 55 लाख बताई जा रही है।

यही नहीं उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में भी रानू को गाने का मौका दिया है। फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता।
 
रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाकर ही गुजारा करती थीं। सोशल मीडिया पर रानू का एक गाना गाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में हैपी हार्डी एंड हीर में गाना गाने का मौका दिया। लोग रानू की सुरीली आवाज के कायल हो गए हैं और उनके कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 
 
हाल ही में रानू मंडल सिंगिंग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' पर खास मेहमान बनकर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी आपबीती बताई थी। उन्होंने बताया कि वे रेलवे स्टेशन पर इसलिए गाती थी क्योंकि उनके पास रहने को घर नहीं था और गाना गाकर ही मैं अपना पेट भरती थी। अब रानू के पास कई शोज से ऑफर आ रहे हैं और उनका कमाल का ट्रांसफॉर्मेंशन भी देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें
यह है मस्त Joke : कोई बेवजह नफरत करता है तो...