बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan may be seen in ranbir kapoor and alia bhatt starer brahmastra
Written By

क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे शाहरुख खान?

क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे शाहरुख खान? - shahrukh khan may be seen in ranbir kapoor and alia bhatt starer brahmastra
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की धमाकेदार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी समय से चर्चा है। यह धर्मा प्रोडक्शन में बन रही सबसे बड़ी फिल्म है, जिसे तीन भागों में बनाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें अमिताभ बच्चन मौनी रॉय जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।


अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी जुड़ने जा रहा है। शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। उनकी अगली फिल्म को लेकर कई रिपोर्ट्स तो सामने आई हैं मगर उन्होंने खुद अभी तक अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है। 
 
रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में स्पेशल अपीयरेंस देंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान का एक खास कैमियो होगा, जो फिल्म की कहानी को मदद करता नजर आएगा। जाहिर सी बात है कि उनके फैंस को इस बारे में जानकर बेहद खुशी होगी क्योंकि वे बड़े पर्दे पर उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
हाल में खबर आई थी कि संजय लीला भंसाली सलमान खान के साथ 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बाद शाहरुख के साथ एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म का नाम इजहार बताया जा रहा है। फिल्मों में एक्टिंग से ब्रेक लेने वाले शाहरुख खान इस समय अपने बैनर तले अलग-अलग वेब सीरीज प्रोड्यूस करने में व्यस्त हैं।
 
'ब्रह्मास्त्र' की बात करें तो यह फिल्म पहले इसी साल क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने वाली थी मगर बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग बनारस से लेकर दुनिया के कई बड़े देशों में हो रही है। मौनी रॉय फिल्म में विलेन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
रानू मंडल का बॉलीवुड से रहा है पुराना नाता, इस एक्टर के घर करती थीं काम