गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. janhvi kapoor starrer gunjan saxena the kargil girl first look released
Written By

जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - janhvi kapoor starrer gunjan saxena the kargil girl first look released
बॉलीवुड में फिल्‍म 'धड़क' से डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर जल्द ही गुंजन सक्‍सेना बनकर पर्दे पर नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अपनी घोषणा के समय से ही सुर्खियों में बनी हुई है। अब इस फिल्‍म के नाम के साथ-साथ मेकर्स ने 3 पोस्टर्स रिलीज किए है।


जाह्नवी कपूर की इस फिल्म का नाम निर्माताओं ने 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' रखा है। फिल्म से सामने आए दो पोस्टर्स में जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना के अवतार में नजर आ रही हैं।

फिल्म के एक पोस्टर पर लिखा हुआ है कि, 'लड़कियां पायलेट नहीं बनती', तो दूसरे पर लिखा हुआ है कि, 'भारत की पहली महिला एयरफोर्स ऑफिसर जो लड़ाई पर गई।'
 
फिल्म के तीसरे पोस्‍टर में जाह्नवी अपने पिता बने एक्‍टर पंकज त्रिपाठी के गले लगे हुए नजर आ रही हैं। इन पोस्टर्स के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कि गई है। यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।
इस फिल्‍म का प्रोडक्‍शन करण जौहर के धर्मा प्रोडक्‍शन ने किया है। यह फिल्‍म गुंजन सक्‍सेना जिंदगी पर आधारित है, जिन्‍होंने 1999 में हुए करगिल युद्ध में घायलों को बचाने की मुहिम चलाई थी।

जाह्नवी कपूर के अलावा इस फिल्म में अंगद बेदी भी हैं। इस फिल्म में अंगद जाह्नवी कपूर के भाई का किरदार निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
दु‍निया की सबसे पवित्र चीज है Mobile : ठहाका लगा देंगे इसे पढ़कर, मस्त है यह चुटकुला