गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan wanted to board daisy shah and waluscha dsouza in film inshallah but bhansali refused
Written By

क्या इन दो एक्ट्रेस को कास्ट नहीं करने की वजह से सलमान खान ने छोड़ी इंशाअल्लाह?

क्या इन दो एक्ट्रेस को कास्ट नहीं करने की वजह से सलमान खान ने छोड़ी इंशाअल्लाह? - salman khan wanted to board daisy shah and waluscha dsouza in film inshallah but bhansali refused
संजय लीला भंसाली और सलमान खान के फैंस उस वक्त बहुत खुश हुए थे जब फिल्म 'इंशाअल्लाह' का ऐलान किया गया था। लंबे समय बाद दोनों साथ काम करने वाले थे लेकिन अब भंसाली की यह फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। कहा जा रहा है सलमान फिल्म की स्क्रिप्ट में हस्तक्षेप कर रहे थे जिसके बाद भंसाली ने फिल्म का प्रोजेक्ट फिलहाल बंद करने का फैसला किया।
 
Photo : Instagram
इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आने वाली थी। इस फिल्म के बंद होने को लेकर एक और खबर सामने आ रही है कि इंशाअल्लाह में सलमान, डेजी शाह और क्लूशा डिसूजा के साथ काम करना चाहते थे। लेकिन भंसाली ने मना कर दिया। 
 
संजय लीला भंसाली इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। भंसाली सलमान खान के इस सुझाव से राजी नहीं थे। दोनों के इस प्रोजेक्ट से दूरी बनाने की ये भी वजह मानी जा रही है।
 
Photo : Instagram
रिपोर्ट्स हैं कि चाहे सलमान-भंसाली ने इंशाअल्लाह में साथ काम नहीं कर रहे, लेकिन दोनों के रिश्तों में खटास नहीं आई है। दोनों अब भी पहले जितने ही करीब है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा कि 'संजय के बारे में मैं यह कहना चाहता हूं कि वो अपनी फिल्मों के साथ कभी भी गद्दारी नहीं करेंगे। मैं चाहता हूं कि संजय वो फिल्म बनाएं, जो वो बनाना चाहते हैं। मेरे दिल में संजय के लिए कुछ नहीं बदला है और मुझे आशा है कि उनके दिल में भी मेरे लिए कुछ नहीं बदलेगा।
 
संजय लीला भंसाली की यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाल ही में सलमान ने ट्विटर के जरिए बताया था कि फिल्म ईद पर रिलीज नहीं होगी। लेकिन बाद में भंसाली प्रॉडक्शन हाउस ने कन्फर्म किया कि यह फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है।
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कब करेंगे डिजिटल डेब्यू