गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. himesh reshammiya gave 6 to 7 lakhs to ranu mandal for sing song teri meri kahani
Written By

हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाना गाने के लिए रानू मंडल को मिली इतनी फीस!

हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाना गाने के लिए रानू मंडल को मिली इतनी फीस! - himesh reshammiya gave 6 to 7 lakhs to ranu mandal for sing song teri meri kahani
रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपनी जिंदगी चलाने वाली रानू मंडल अपने टैलेंट के दम पर आज इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। उनका गाया गाना 'एक प्यार का नगमा है' ऐसा वायरल हुआ कि बॉलीवुड तक पहुंच गया। हिमेश रेशमिया ने जब उनका गाना सुना तो वो दंग रह गए और उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाने का मौका दे दिया है।


हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया जिसमें रानू मंडल 'तेरी मेरी' गाना गाते हुए नजर आईं। सोशल मीडिया पर ये गाना खूब वायरल हुआ। अब इस गाने को लेकर एक और खबर आई है। 
 
खबरों की मानें तो हिमेश रेशमिया ने रानू को इस गाने के लिए करीब 6-7 लाख रुपए ऑफर किए। लेकिन रानू ने यह रकम लेने से मना कर दिया। जिसके बाद हिमेश ने रानू को जबरदस्ती पैसे दिए और कहा कि बॉलीवुड में तुम्हें सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
 
यह खबर सच है या झूठ, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। हिमेश या रानू की तरफ से फीस को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। रानू का कहना है कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है और इसे वो बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी। 
 
रानू मंडल हाल ही में रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में बतौर मेहमान पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी आपबीती बताई थी।  रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर पेट भरती थीं। वहां उनका गाना सुन कोई उन्हें कुछ खाने को या पैसे दे देता था। इससे उनका खर्चा चलता था। रानू के पास रहने को घर भी नहीं है। वो रेलवे स्टेशन पर ही रातें गुजारती थीं।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान