शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu film rashmi rocket first look out actress to play an athlete
Written By

तापसी पन्नू की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, 'रश्मि रॉकेट' में निभाएंगी यह किरदार

तापसी पन्नू की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, 'रश्मि रॉकेट' में निभाएंगी यह किरदार - taapsee pannu film rashmi rocket first look out actress to play an athlete
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी पिछली कुछ फिल्मों के बाद से सभी की फेवरेट बन गई हैं। उन्होंने एक तरह की फिल्मों से टाइपकास्ट होने के बजाय अलग-अलग तरह की फिल्में चुनीं। अब तापसी पन्नू जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म का नाम 'रश्मि रॉकेट' है। फिल्म के कई दिलचस्प पोस्टर सामने आए हैं।
आरएसवीपी की इस फिल्म में तापसी पन्नू रश्मि नाम रश्मि होगा। फिल्म में तापसी एथलीट का किरदार निभाने जा रही हैं। फिल्म से तापसी के लुक की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अभिनेत्री के बोहेमियन लुक ने ​लोगों को उत्साहित कर दिया है।
 
निर्माताओं के साथ-साथ तापसी पन्नू ने भी पोस्ट साझा करते हुए किरदार के चेहरे से पर्दा उठा दिया है। जिसमें तापसी के पैरों से लेकर चेहरे तक की कई तस्वीरें हैं।
आरएसवीपी मूवीज की इस फिल्म की पहली झलक और फर्स्ट लुक में तापसी बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं। पहली झलक में तापसी गांव के बाद रेसिंग ट्रेक पर भागती हुई दिखती हैं। 
वहीं फोटोज में तापसी के गले पर टैटू बने हुए हैं। उनके लुक को एक ब्लैक चोकर, नोज पिन और स्टड से एक्सेसराइज किया गया है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी वर्ष की सबसे बड़ी हिट देने के बाद, आरएसवीपी अब आगामी फिल्म के लिए कमर कस रही है। तापसी पन्नू के लुक का खुलासा करने वाले सभी पोस्ट ने उत्साह बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें
प्रभास की साहो को पहले ही दिन लगा तगड़ा झटका, हुआ करोड़ों का नुकसान