कपूर खानदान में अब नहीं मनाया जाएगा गणेशोत्सव, सामने आई यह वजह
Photo : Instagram
पूरा देश आने वाले 2 सितंबर को गणपति बाप्पा का स्वागत करने के लिए तैयार है। वहीं इस त्योहार को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी काफी एक्ससाइटेड़ रहते हैं। लेकिन सुनने में आ रहा है कि कपूर खानदान में इस बार 'गणपति बप्पा मोरया' की गूंज नहीं सुनाई देगी। कपूर खानदान हर साल बहुत ही धूमधाम के साथ गणेश उत्सव मनाया करता था।
कपूर खानदान हर साल आरके स्टूडियो में गणेश उत्सव का आयोजन करता था, जिसे बहुत ही भव्यता के साथ अंजाम दिया जाता था। लेकिन आरके स्टूडियो के बिक जाने के बाद, अब गणपति की धूम भी आरके स्टूडियो में नहीं गूंजेगी। रणधीर कपूर-रणबीर कपूर और ऋषि कपूर ने इस त्योहार से दूरी बना ली।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणधीर कपूर ने बताया, यह हमारे लिए आखिरी गणेश चतुर्थी उत्सव था। आरके स्टूडियोज ही नहीं रहा, तो अब इस त्योहार को कहां करेंगे? पापा राज कपूर ने करीब 70 साल पहले भगवान गणेश को घर लाने कि परंपरा शुरू की थी।
अब हमारे पास ऐसी कोई जगह नहीं है जहां हम इन उत्सवों को आयोजित कर सकें। जैसे की हम हर बार आरके स्टूडियो में करते थे। हम सभी बप्पा से बहुत प्यार करते हैं और उन पर अटूट विश्वास रखते हैं, लेकिन मुझे लगता है, हम इस परंपरा को अब आगे नहीं बढ़ सकते।
Photo : Instagram
ऋषि कपूर ने पिछले साल ही बताया था कि आरके स्टूडियो बेचा जाएगा और यह निर्णय परिवार द्वारा सामूहिक रूप से लिया गया था। क्योंकि इस स्टूडियो में आग लगने के बाद पुनर्निर्माण में निवेश के लिए अधिक पैसा लग रहा था इसलिए परिवार ने इसे बेचने का फैसला लिया था।
आरके स्टूडियो में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन और होली का जश्न बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। 71 साल पुराना आरके स्टूडियो अब बिक चुका है। कपूर खानदान की यह धरोहर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदी है।