गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan shooting battle of galwan 20 days in ladakh and 8 days in cold water
Last Modified: गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (14:27 IST)

20 दिन लद्दाख में और 8 दिन ठंडे पानी में शूट करेंगे सलमान खान, बैटल ऑफ गलवान में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे सलमान खान

Film Battle of Galwan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हु खतरनाक झड़क पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान, कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाने वाले हैं। 
 
हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें सलमान खान का पहले कभी नहीं देखा गया अवतार नजर आया। सलमान इन दिनों इस फिल्म की तैयारियों में बिजी है। वह इस फिल्मके लिए काफी कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं।
 
पीटीआई संग सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर बात की। उन्होंने कहा, यह रोल शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा डिमांडिंग है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे और टाइम देना पड़ रहा है। 
 
उन्होंने कहा, पहले मैं एक या दो हफ्ते में ट्रेनिंग करता था, अब मैं भाग रहा हूं, किक कर रहा हूं और बाकी सारी चीजें। फिल्म की वो मांग है। उदाहरण के तौर पर सिकंदर में एक्शन बहुत अलग था, वो किरदार अलग था। लेकिन ये शारीरिक तौर पर मुश्किल है। इसके अलावा, लद्दाख में, ऊंचाई पर और ठंडे पानी में शूटिंग करना एक और चुनौती है। 
 
सलमान ने कहा, जब मैं फिल्म साइन कर रहा था, मुझे शानदार लगा था, लेकिन ये बहुत कठिन फिल्म है। मेरा 20 दिन का शूट लद्दाख में हैं और फिर सात से आठ दिन ठंडे पानी में। ऐसा नहीं कि एक्शन करते-करते बेहोश हो गए, तो उसके लिए ट्रेनिंग जरूरी है। 
 
फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशक अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। इस फिल्म को खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देने वाले हैं।