बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jamai raja 2 0 actress nia sharma hot photoshot viral on social media
Written By

जमाई राजा 2.0 एक्ट्रेस निया शर्मा का हॉट अवतार, फोटोशूट वायरल

जमाई राजा 2.0 एक्ट्रेस निया शर्मा का हॉट अवतार, फोटोशूट वायरल - jamai raja 2 0 actress nia sharma hot photoshot viral on social media
Photo : Instagram
टीवी जगत की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। निया आए दिन फैंस के साथ अपने सेक्सी और बोल्ड अवतार फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
Photo : Instagram
निया शर्मा जहां इन दिनों जी5 के ओरिजनल शो 'जमाई राजा 2.0' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं हर दिन वह कोई ना कोई नया फोटोशूट जरूर करवा रही हैं। इस नए फोटोशूट में निया का यह हॉट एंड बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में निया पर्पल कलर की डीप नेक ड्रेस में नजर आ रही हैं।
Photo : Instagram
निया शर्मा इस गाउन में काफी हॉट लग रही हैं। निया पर हर तरह के कपड़े काफी सूट करते हैं। निया हर एक फोटोशूट के दौरान अपने आई-मेकअप पर खूब ध्यान देती है।
Photo : Instagram
निया अपनी अदाओं से जहां हर शो में छाई रहती हैं वहीं शो के बाहर रियल लाइफ में भी उनका जलवा कम नहीं है। सोशल मीडिया पर निया शर्मा की लोकप्रियता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल इंस्टाग्राम पर उनके 3.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Photo : Instagram
निया शर्मा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक शानदार मॉडल भी हैं। अपने ग्लैमरस लुक्स और फैशन सेंस के लिए भी निया शर्मा खूब जानी जाती हैं। निया शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'काली-एक अग्निपरीक्षा' शो से की थी।
ये भी पढ़ें
प्रिंटेड मोनोकिनी में ईशा गुप्ता ने फ्लॉन्ट किया अपना सेक्सी फिगर, हॉट तस्वीर हुई वायरल