गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. natasha stankovic married again with hardik pandya hindu rituals wedding photos goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (11:08 IST)

क्रिश्चियन के बाद नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, तस्वीरें वायरल

क्रिश्चियन के बाद नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, तस्वीरें वायरल | natasha stankovic married again with hardik pandya hindu rituals wedding photos goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने 14 फरवरी को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। अब यह कपल उदयपुर में ही हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गया है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

 
कपल ने अपने फैंस के साथ हिंदू शादी की तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में नताशा गोल्डन-रेड कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। हैवी पोल्की ज्वेलरी नताशा के लुक में चार-चांद लगा रही है। वहीं, हार्दिक गोल्डन कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं। 
 
हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज करने के कुछ महीनों बाद ही नताशा-और हार्दिक एक बेटे अगस्त्य के माता-पिता बने थे। उस समय हार्दिक और नताशा ने ग्रैंड वेडिंग नहीं की थी, जिसका उन्हें मलाल था। 
 
बता दें नताशा और हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को अपने रिश्ते की ऑफिशियल किया था। हार्दिक ने एक क्रूज पर घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया था। दोनों ने सगाई की फिर उसी साल जुलाई में कोर्ट मैरिज कर ली थी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
तुनिषा शर्मा के निधन के बाद 'अली बाबा : दास्तान ए काबुल' को मिली नई मरियम