गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal khemu directorial debut film madgaon express shooting completed
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (15:31 IST)

कुणाल खेमू के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की शूटिंग हुई पूरी

कुणाल खेमू के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की शूटिंग हुई पूरी | kunal khemu directorial debut film madgaon express shooting completed
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू जल्द ही एक्सेल एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित 'मडगांव एक्सप्रेस' के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग हाल में पुरी हो चुकी है जिसे लगभग एक साल के भीतर ही शूट किया गया है।

 
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने दशकों से अपनी दिलचस्प कहानियों के साथ बार बार नए स्टैंडर्ड सेट किया है। अब कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के साथ उन्होंने लोगों की एक्साटइमेंट लेवल को बढ़ा दिया है।
 
इसकी जानकारी कुणाल खेमू ने अपने सोशल मीडिया पर देते हुए फिल्म की कास्ट, क्रू और इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले बाकी के टीम मेंबर्स की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, इट्स ए फिल्म रैप! मडगांव एक्सप्रेस यह इतनी कमाल की यात्रा रही है और मैं इसे आपके बिना नहीं कर सकता था। 
 
उन्होंने लिखा, जिन्होंने न केवल मेरी स्क्रिप्ट पर विश्वास किया बल्कि इसे लेकर मेरे नजरिए पर भी विश्वास किया और मुझे इसे निर्देशित करने के लिए प्रोत्साहित किया। शानदार कास्ट देवेंदु, प्रतीक गांधी, नोरा फतेही, रेमो डिसूजा। उनमें से हर एक ने किरदारों को सबसे बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है।
 
'मडगांव एक्सप्रेस' सिनेमा इंडस्ट्री के कुछ सबसे पावरफुल परफॉर्मरों को एक साथ पेश करती है। इसके साथ ही इसका दिलचस्प टाइटाल ने पहले ही प्रत्याशा को एक लेवल और बढ़ा दिया है और दर्शक फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं।
 
बता दें, फरहान अख्तर ने 2001 में दिल चाहता है के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थीं। इसके अलावा, ज़ोया अख्तर ने 2009 में लक बाय चांस के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया और अब कुणाल खेमू इसी राह पर चलते हुए एक्सेल के साथ अपने निर्देशन की शानदार शुरुआत करने के लिए तैयारी है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सोनू सूद हैं 'अनस्टॉपेबल', देखिए उनका लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो