गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series aashiqana season 3 releasing on 27th february on disney plus hotstar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (11:53 IST)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन से स्ट्रीम होगा 'आशिकाना' का तीसरा सीजन, ट्रेलर रिलीज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन से स्ट्रीम होगा 'आशिकाना' का तीसरा सीजन, ट्रेलर रिलीज | web series aashiqana season 3 releasing on 27th february on disney plus hotstar
प्‍यार के इस मौसम में डिज्नी प्लस हॉटस्‍टार ने एक दमदार ट्रेलर के साथ प्रशंसकों के चहेते 'आशिकाना' के तीसरे सीजन की घोषणा की है। अपराध और धोखे ने यश और चिक्‍की के बीच बन रही केमिस्‍ट्री को हवा दी थी और वे अलग होने के बावजूद प्‍यार के कारण एकजुट रहे। 

 
नया सीजन और भी बड़ा है, क्‍योंकि दर्शक कर्मा की वापसी देखेंगे और यश और चिक्‍की की जिन्‍दगी पर उसका क्‍या असर होता है। क्‍या वे रहस्‍य को उजागर कर सकेंगे और एक-दूसरे से फिर मिलेंगे? ज़ायन इबाद खान और खुशी दुबे तीन गुना ज्‍यादा एनर्जी के साथ वापसी कर रहे हैं और इंद्रजीत मोदी, अनुराग व्‍यास, राघव तिवारी, गीता त्‍यागी, आदि जैसे टैलेंटेड एक्‍टर्स उनका साथ दे रहे हैं। 
 
गुल खान द्वारा निर्देशित और जेन के स्‍टूडियोज द्वारा निर्मित 'आशिकाना सीजन 3' डिज्‍नी प्लस हॉटस्‍टार पर 27 फरवरी से स्‍ट्रीम होगा। 'आशिकाना 3' के बारे में बात करते हुए ज़ायन इबाद खान ने कहा, आशिकाना काफी एडवेंचर वाला सफर रहा है। यश के किरदार में मुझे शारीरिक और मानसिक चुनौतियाँ मिलीं। जैसा कि आप जानते हैं, साइकोपैथ्‍स और अपराधियों से लड़ते हुए उसका प्‍यार इस सारे ड्रामे के बीच उलझकर रह जाता है।
 
अपनी भूमिका और नये सीजन के बारे में बात करते हुए, खुशी दुबे ने कहा, चिक्‍की मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है, हमने उसे साड़ी में अपराधियों से लड़ते, कट्टरपंथियों का सामना करते और चाहे कुछ भी हो, मजबूती से खड़े रहते देखा है। इस नये चैप्‍टर में हम चिक्‍की को यश के साथ देखेंगे और वह अपने इस सबसे अच्‍छे साथी के साथ मिलकर अगले खतरे से निपटेगी।
 
निर्देशक गुल खान ने कहा, हमें पहले दो सीजन में दर्शकों से बहुत तारीफ मिली है और हम यश और चिक्‍की के साथ प्‍यार का एक और सीजन पेश करते हुए सचमुच रोमांचित हैं। नये सीजन के साथ, आप प्‍यार, अपराध, रोमांच और कई नये किरदार देखेंगे। मुझे डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर 27 फरवरी को नए सीजन के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म 'जोधा अकबर' को रिलीज हुए 15 साल पूरे, एक्टर ने शेयर किया खास पोस्ट