• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gurmeet choudhary play the role of maharana pratap in hotstar specials web series maharana
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (11:35 IST)

वेब सीरीज 'महाराणा' में गुरमीत चौधरी निभाएंगे महाराणा प्रताप का किरदार, सामने आया फर्स्ट लुक

वेब सीरीज 'महाराणा' में गुरमीत चौधरी निभाएंगे महाराणा प्रताप का किरदार, सामने आया फर्स्ट लुक | gurmeet choudhary play the role of maharana pratap in hotstar specials web series maharana
यह कहानी है इतिहास के पन्नों के एक ऐसे वीर योद्धा की, जो पीढ़ियों को उनके किले को बरकरार रखने के लिए प्रेरित करती है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी स्पेशल सीरीज 'महाराणा' का पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें महाराणा प्रताप की कहानी दिखाई गई है।

 
महाराणा प्रताप भगवान शिव के अनन्य भक्त थे और एकमात्र ऐसे योद्धा हैं, जिनकी लचीलता और सैन्य शक्ति ने उन्हें समूचे भारत का एक लोक नायक बना दिया। त्रिमिटिक प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और शोरनर एवं पीरियड ड्रामा के महारथी 'नितिन चंद्रकांत देसाई' द्वारा निर्मित हॉटस्टार स्पेशल्स 'महाराणा' को जल्द ही डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉन्च किया जायेगा।
 
पीरियड ड्रामा सीरीज 'महाराणा' में गुरमीत चौधरी महाराणा प्रताप का किरदार निभाते नजर आएंगे और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋद्धिमा पंडित महारानी अजबदे की भूमिका को पर्दे पर साकार करेंगी। इनके अलावा अश्विनी भावे, सुरेन्द्र पाल, दानिश भट, पृथ्वी हट्टे, महेश काले, सुबोध भावे, माधव देवचक्के, समीर धर्माधिकारी  जैसे मशहूर कलाकार अन्य प्रमुख किरदारों को निभाएंगे।
 
गुरमीत चौधरी ने इस साझेदारी के बारे में बताते हुए कहा, एक ऐसे प्रोजेक्टट पर काम करना सम्मान की बात है, जो भारत की जड़ों से जुड़ा हुआ है। महाराणा प्रताप को उनके साहस और बहादुरी के लिए जाना जाता है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनकी जिंदगी के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला। महाराणा प्रताप जैसे एक दमदार किरदार को निभाना भी अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम है।
 
ऋद्धिमा पंडित ने कहा, महाराणा जैसी एक स्क्रिप्ट और विजन का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। महारानी अजबदे के दमदार एवं दृढ़ किरदार को निभाना वास्त्व में अपने-आप में एक चुनौती है। हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों जैसे कि नितिन देसाई के साथ इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना और एक सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के लिए काम करना एक सपने के सच होने जैसा है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन से स्ट्रीम होगा 'आशिकाना' का तीसरा सीजन, ट्रेलर रिलीज