गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. maanvi gagroo gets engaged comedian kumar varun share photo
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (14:27 IST)

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' एक्ट्रेस मानवी गागरू ने की सगाई, मंगेतर संग शेयर की तस्वीर

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' एक्ट्रेस मानवी गागरू ने की सगाई, मंगेतर संग शेयर की तस्वीर | maanvi gagroo gets engaged comedian kumar varun share photo
वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की एक्ट्रेस मानवी गागरू ने अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने कॉमेडियन कुमार वरुण के साथ सगाई की है। वेलेंटाइन डे के मौके पर कुमार वरुण संग तस्वीर शेयर करके मानवी ने अपने मंगेतर को फैंस से रूबरू कराया। 

 
तस्वीर में मानवी रेल कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही है। वह अपने मंगेतर संग खड़ी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मानवी ने लिखा, 'मुझे मेरा लॉबस्टर मिल गया है। #HappyValentinesDay।' 
 
बता दें कि बीते दिनों मानवी ने खुलासा किया था कि वह अपने पार्टनर की पहचान बताए बिना सगाई कर रही हैं। उन्होंने अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, तो ये हुआ... #Engaged.
 
कुमार वरुण एक बायोटेक स्नातक, कॉमेडियन और लेखक हैं। उन्होंने कॉमेडी कलेक्टिव 'एआईबी' में काम किया है। वह प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' में जाकिर खान के साथ भी दिखाई दिए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कुणाल खेमू के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की शूटिंग हुई पूरी