गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan felt shy during shirtless scenes for pathaan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (12:45 IST)

'पठान' में एब्स फ्लॉन्ट करने का शाहरुख खान का नहीं था इरादा, मेकर्स ने रची साजिश

'पठान' में एब्स फ्लॉन्ट करने का शाहरुख खान का नहीं था इरादा, मेकर्स ने रची साजिश | shahrukh khan felt shy during shirtless scenes for pathaan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। फिल्म में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते और अपनी मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। 

 
इस फिल्म के गाने भी हिट साबित हुए है। जहां पठान बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं शाहरुख को लगता है कि इस फिल्म के नाम पर उनके साथ साजिश रची गई है। दरअसल, फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' में शाहरुख शर्टलेस होकर अपने एट पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। 
 
शाहरुख खान का कहना है कि गाने में उनका शर्ट उतारने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन उनसे ऐसा करने को कहा गया। एक्टर ने कहा, जब वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के साथ ये गाना कर रहे थे, तब उन्हें शर्टलेस करने की साजिश रची गई। 
 
शाहरुख खान ने कहा, मुझे लगता है कि यह पहले से ही योजनाबद्ध था कि धीरे-धीरे वे मेरे बटन खुलवाएंगे और बाद में शर्ट उतरवा देंगे। मैंने एब्स के साथ अपने सिग्नेचर स्टेप्स कभी नहीं किए हैं! तो, हां, इसमें बहुत सारे टेक लगे। मैं अब बहुत खुश हूं जब युवा, मेरे बच्चे मुझे स्क्रीन पर देखते हैं और कहते हैं कि कूल बॉडी पापा। 
 
बता दें कि फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम किरदार में हैं। इस स्पाई‍ थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'धूम' के लिए आदित्य चोपड़ा को मिला था 1 करोड़ का बजट, हीरो से ज्यादा बाइक्स पर खर्च किए पैसे