गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya chopra says yrf spent more money on bikes than on star cast in dhoom
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (13:47 IST)

'धूम' के लिए आदित्य चोपड़ा को मिला था 1 करोड़ का बजट, हीरो से ज्यादा बाइक्स पर खर्च किए पैसे

'धूम' के लिए आदित्य चोपड़ा को मिला था 1 करोड़ का बजट, हीरो से ज्यादा बाइक्स पर खर्च किए पैसे | aditya chopra says yrf spent more money on bikes than on star cast in dhoom
बॉलीवुड के रोमांस किंग रहे यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्मों को लेकर बातें करते दिख रहे हैं। 

 
इस सीरीज में पहली बार आदित्य चोपड़ा भी ऑन स्क्रीन इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। यश चोपड़ा ने सीरीज में अपनी फिल्म 'धूम' को लेकर भी बात की है। आदित्य ने बताया कि उनकी आइकॉनिक फिल्म धूम को बनाने में काफी मेहनत लगी। इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें सिर्फ 1 करोड़ का बजट मिला था। 
 
आदित्य चोपड़ा ने कहा कि हिंदी फिल्म में तीन चीजें सबसे जरूरी होती थीं और वो- ड्रामा, इमोशन और रोमांस थी। मैंने कहा था कि मैं इस फिल्म से ये तीनों ही हटा दूंगाऔर फिर देखते हैं क्या होगा। आखिरकार आदित्य चोपड़ा ने फिल्म धूम बनाने का ऑप्शन दिया गया। 
 
आदित्य ने बताया कि उन्होंने फिल्म में स्टारकास्ट से ज्यादा बाइक्स पर फोकस किया। आदित्य ने कहा, धूम में मैंने अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा की तुलना में बाइक पर अधिक पैसा खर्च किया। उन्होंने जानबूझकर कोई बड़ा स्टार फिल्म में नहीं लिया था। 
 
पैसे की लिमिटेशन थी तो आदित्य ने पहले अपने भाई उदय चोपड़ा को फिल्म के लिए चुना। इसके बाद अपने बचपन के दोस्त अभिषेक बच्चन के पास गए और वो मान गए। जॉन अब्राहम तो इसलिए इस फिल्म से जुड़ने को तैयार हो गए थे कि उन्हें बाइक चलाने का मौका मिलेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' एक्ट्रेस मानवी गागरू ने की सगाई, मंगेतर संग शेयर की तस्वीर