गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. musically video viral on song isme tera ghata
Written By खुशबू जैसानी
Last Updated : बुधवार, 18 जुलाई 2018 (12:39 IST)

"इसमें तेरा घाटा" पर अश्लीलता फैलाने में "मेरा कुछ नहीं जाता"

musically
अब घुमा फिरा के बात करने से अच्छा है डायरेक्ट आपसे पूछ ही लें "इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता" गजेंद्र वर्मा का ये गाना तो आप सब ने सुना ही होगा और देखा भी होगा। सुना है बहुत से लोगों को ये गाना मरियल लगा।  आपको बता दें तो इन चार लडकियों ने इस मरियल गाने में भयंकर स्पाइसी तड़का लगा दिया है। इन चारों ने इस गाने पर ऐसा musical.ly बनाया की अपने गजेंद्र वर्मा भाई साहब तो फेल ही हो गए। मतलब सीधे मुँह बोल दें तो चारों ने खुले आम अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। अच्छा आप एक बात बताइए क्या फेमस होने के लिए यही एक बेहतरीन स्टाइल है? वैसे गाना तो हम दिखा नहीं पाएंगे, मुसीबत में कौन पड़े भइया, सेंसर बोर्ड को प्रणाम,  पर टेक्नोलॉजी का फायदा उठा कर स्क्रीनशॉट ज़रूर दिखा देते हैं.... 




क्या बोलें अब ? मतलब अपनी तो पूरी सिट्टी पिट्टी ही गुम हो गई बाबा। बाकी ज़्यादा हम शेयर नहीं कर सकते, खुद ही देखने का कष्ट करें.. 
 
ये भी पढ़ें
बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ ऐसे शुरू हुआ प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे सेलीब्रेशन