गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. boy riding on tyre
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (13:45 IST)

टायर में बैठकर अलग अंदाज में चला बच्‍चा, Viral हुआ वीडियो

टायर में बैठकर अलग अंदाज में चला बच्‍चा, Viral हुआ वीडियो - boy riding on tyre
फेसबुक, टि्वटर और वाट्सऐप पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो को शेयर कर रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को टि्वटर पर शेयर किया है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुराने टायर के अंदर बच्चा घुसता है और कुछ बच्चे जोर से टायर पर धक्का देते हैं और टायर चलने लगता है। बाद में वो टायर को खुद घुमाकर पैरों से टायर को चलाकर मजे लेता है। वीडियो ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, बच्चे ने जिस तरह का इनवेंशन किया, वो वाकई शानदार है, हमें बच्चों के
नए तरीकों और खुशी के मौके कैसे ढूंढने चाहिए उसे नहीं भूलना चाहिए।
 
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को टि्वटर पर 14 जुलाई को अपलोड किया है। इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं और 14 हजार लाइक्स हो चुके हैं।
देखें वीडियो