सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Brothers shot dead elder brother
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (12:29 IST)

बेटी ने किया प्रेम विवाह, नाराज चाचाओं ने पिता को मारी गोली

बेटी ने किया प्रेम विवाह, नाराज चाचाओं ने पिता को मारी गोली - Brothers shot dead elder brother
मुजफ्फरनगर (उप्र)। जिले के तितावी थाना क्षेत्र अंतर्गत सल्लाखेड़ी गांव में दो भाइयों ने अपने 55 वर्षीय बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। छोटे भाइयों ने बड़े भाई की बेटी के 'प्रेम विवाह' पर तकरार के बाद इस घटना को अंजाम दिया।


क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ने बताया कि मनोज कुमार की उसके छोटे भाइयों बबलू कुमार और सुभाष ने सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना में आरोपी बबलू कुमार भी घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस शिकायत के मुताबिक, बबलू कुमार और सुभाष ने गोली चला दी जिसमें बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बड़े भाई की बेटी के 'प्रेम विवाह' पर तकरार के बाद यह घटना घटी। मृतक की बेटी ने हाल ही में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ पसंद के व्यक्ति से शादी कर ली थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टायर में बैठकर अलग अंदाज में चला बच्‍चा, Viral हुआ वीडियो