गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. meet chulbul pandey from dabangg 3 salman khan movie
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2019 (06:18 IST)

सलमान खान ने शेयर किया ये वीडियो, मिलिए दबंग पुलिसवाले लेकिन बड़े दिलवाले चुलबुल पांडे से

सलमान खान ने शेयर किया ये वीडियो, मिलिए दबंग पुलिसवाले लेकिन बड़े दिलवाले चुलबुल पांडे से - meet chulbul pandey from dabangg 3 salman khan movie
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान देश के पसंदीदा सिपाही चुलबुल पांडे के किरदार में दबंग 3 के साथ मनोरंजन करने के लिए तैयार है। हाल ही में दबंग 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अब निर्माताओं ने सलमान खान अभिनीत चुलबुल पांडे का मेकिंग वीडियो जारी किया है।


इस वीडियो में सिनेमा के सबसे प्यारे सिपाही बनने के सफर से रूबरू करवाया गया है और साथ ही दिखाया गया है कि सलमान खान कैसे चुलबुल के किरदार में खुद को आकार देते है।
 
दबंग फ्रेंचाइजी के पहले भाग के रिलीज के साथ ही चुलबुल पांडे ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है और चुलबुल पांडे के प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है। इन वर्षों में, यह किरदार प्रशंसकों के लिए अधिक प्रिय हो गया है और यह सब सलमान खान की अनूठी अपील का ही नतीजा है जो दर्शकों को उनकी तरफ़ आकर्षित करता है।
 
Photo : Instagram
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।
 
फिल्म में सलमान खान एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। साथ ही दबंग 3 से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
बाला बनी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आयुष्मान खुराना की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म