गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. first day box office collection of hindi movie Bala Stars Ayushmann Khurrana
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2019 (11:14 IST)

बाला बनी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आयुष्मान खुराना की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म

बाला बनी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आयुष्मान खुराना की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म - first day box office collection of hindi movie Bala Stars Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना भी अब एक स्टार हैं और उनकी फिल्म की ओपनिंग पर भी सभी का ध्यान लगा रहता है। 8 नवंबर को रिलीज हुई बाला को लेकर सभी को उत्सुकता थी। 
 
वेबदुनिया ने पहले ही बता दिया था कि पहले दिन का कलेक्शन डबल डिजीट में रहेगा और वैसा ही हुआ। फिल्म ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
यह आयुष्मान खुराना की किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। उनकी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन इस प्रकार हैं: 
 
* बाला (2019) : 10.15 करोड़ रुपये 
* ड्रीमगर्ल (2019) : 10.05 करोड़ रुपये
* बधाई हो (2018) : 7.35 करोड़ रुपये 
* आर्टिकल 15 (2019) : 5.02 करोड़ रुपये
 
फिल्म के पक्ष में अच्छी बात यह है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है जिससे पहले वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन और भी बेहतर रहने की उम्मीद है। 
 
आयुष्मान खुराना की बिगेस्ट रिलीज़ 
आयुष्मान खुराना के बढ़ते स्टारडम को देखते हुए बाला को भारत में 3000 स्क्रीन्स और विदेश में 550 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया। यह आयुष्मान खुराना की आज तक की सबसे बड़ी रिलीज़ है। 
ये भी पढ़ें
करण जौहर की ड्राइव के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद नेटफ्लिक्स हुआ सतर्क, अब रिलीज से पहले होगा क्वालिटी चेक