मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun dhawan wants to work with bala director Amar Kaushik
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (18:27 IST)

अमर कौशिक की ‘स्त्री’ और ‘बाला’ से इम्प्रेस हुए वरुण धवन, साथ काम करने की जताई ख्वाहिश

Varun dhawan
एक्टर वरुण धवन आने वाले समय में डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ काम करना चाहते हैं। ‘बाला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान वरुण ने फिल्म के डायरेक्टर संग काम करने की इच्छा जाहिर की। पिछले साल आई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ ने अमर कौशिक को पहचान दिलाई थी। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे।
 


वरुण ने कहा, “एक निर्देशक के तौर पर मुझे अमर कौशिक पसंद हैं। उनके साथ मैं भविष्य में काम करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि ‘बाला’ का ट्रेलर बेहद अनोखा है और फिल्म में सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं और आयुष्मान की तो बात ही कुछ और है।”
 

बता दें कि ‘बाला’ एक ऐसे शख्‍स की कहानी है, जो समय से पहले गंजेपन का शिकार हो जाता है। फिल्म आज यानि 8 नवंबर को रिलीज हो गई है।
 
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान नजर आएंगी। इसके अलावा वरुण परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में भी नजर आएंगे, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे और दिनेश विजन फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
ये भी पढ़ें
Funny joke : पति और पत्नी की जबरदस्त लड़ाई में पत्नी की यह बात हंसा देगी आपको