बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ayushmann Khurrana Hindi movie Bala opens well at box office
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (06:57 IST)

Box Office पर कैसी है आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की ओपनिंग

बाला
आयुष्मान खुराना भी अब एक स्टार बन गए हैं और उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। उनका सिंपल सा फॉर्मूला है कि फॉर्मूलाबद्ध फिल्मों में काम मत करो। उनकी हर फिल्म की कहानी और उनका रोल एक-दूसरे से जुदा होता है। 
 
उनकी फिल्म बाला ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके समय से पहले ही बाल कम हो गए हैं और इस वजह से वह कई परेशानियों से जूझता नजर आता है। 
 
फिल्म के ट्रेलर को बेहतरीन रिस्पांस मिला है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिख रहा है। फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। फिल्म के कुछ शहरों के सिलेक्टेड सिनेमाघरों में पेड प्रिव्यू भी हुए थे जिनमें अच्छे दर्शक फिल्म को मिले। 
 
मल्टीप्लेक्स में सुबह के अधिकांश शो 60 से 70 प्रतिशत तक भरे हुए थे। दोपहर, रात और शाम के शो की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई है। संभव है कि शाम ढलते-ढलते दर्शकों की संख्या में इजाफा हो। मेट्रो सिटीज़ और बड़े शहरों में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। 
 
जहां तक पहले दिन का कलेक्शन का सवाल है तो यह डबल डिजीट में होना तय है। पहले दिन का कलेक्शन जोरदार भी रह सकता है। यह वो फिल्म है जिससे बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट संग अपने पिता आदित्य पंचोली के रिश्ते पर सूरज पंचोली ने कही यह बात