बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. urvashi rautela wants to play pt usha role in film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (16:20 IST)

उड़न परी पीटी उषा का किरदार निभाना चाहती हैं उर्वशी रौटेला

उड़न परी पीटी उषा का किरदार निभाना चाहती हैं उर्वशी रौटेला |urvashi rautela wants to play pt usha role in film
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला सिल्वर स्क्रीन पर उड़न परी पीटी उषा का किरदार निभाना चाहती हैं। उर्वशी ने कहा, 'बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं भी एक एथलीट हूं। मैं एक राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल चैंपियन रही हूं।


उर्वशी ने कहा, मैं लड़कियों की टीम की कैप्टन थी। मैं एक खिलाड़ी हूं, इसलिए मुझे लगता है कि पीटी उषा की भूमिका के लिए मुझसे बेहतर कोई नहीं हो सकता है। मैं एक रेसर रही हूं। मैंने बहुत सी दौड़ में भी भाग लिया है और कई जीते भी हैं। 
मुझे लगता है कि मैं किसी भी स्पोर्ट्स बायोपिक में फिट बैठूंगी। इसके अलावा फिल्म निर्माताओं को ट्रेनिंग में भी अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
 
उर्वशी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पागलपंती' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे है और यह एक कॉमेडी फिल्म है। 
 
अनीस के निर्देशन में काम करने के बारे में उर्वशी ने कहा, यह एक शानदार अनुभव था। वह बहुत ही सुलझे हुए फिल्म निर्देशक हैं जो जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए। मैंने अनीस बज्मी के साथ काम कर अपने पिता को गौरवान्वित ही किया है।
ये भी पढ़ें
बत्रा जी का Super Hit है चुटकुला : दूसरी बीवी कैसे मरी?