गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pednekar apologizes for marital rape monologue by Kartik Aaryan in film pati patni aur woh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (16:19 IST)

कार्तिक आर्यन ने ‘मैरिटल रेप’ पर मारा था जोक, अब ‘पत्नी’ भूमि ने मांगी माफी

कार्तिक आर्यन ने ‘मैरिटल रेप’ पर मारा था जोक, अब ‘पत्नी’ भूमि ने मांगी माफी - bhumi pednekar apologizes for marital rape monologue by Kartik Aaryan in film pati patni aur woh
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज होते ही कार्तिक आर्यन के एक डायलॉग पर हंगामा हो गया जिसपर उनकी को-स्टार भूमि पेडनेकर ने माफी मांगी है।
 
दरअसल, ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अपने दोस्त अपारशक्ति खुराना से शादी के बाद फिलिजकल रिलेशन का जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स मना कर दें तो हम अत्याचारी और किसी तरह जुगाड़ लगाकर उससे सेक्स हासिल कर लें तो बलात्कारी भी हम ही’। इस डायलॉग में ‘मैरिटल रेप’ को मजाक के तौर पर दिखाया जाना लोगों को रास नहीं आया है।
 


भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यूह के दौरान इस डायलॉग पर माफी मांगते हुए कहा है कि उन लोगों का इरादा किसी को भी हर्ट करने का नहीं था। भूमि ने कहा, “अगर हमने किसी की भी भावनाओं के ठेस पहुंचाई है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं क्योंकि हमारा इरादा भावनाओं के ठेस पहुंचाने का नहीं था। बल्कि ‘पति पत्नी और वो’ से जुड़ा कोई भी शख्स इस सोच को बढ़ावा नहीं देता है।”
 

अब खबर है कि कार्तिक का यह विवादित मोनोलॉग फिल्म से हटाया जा सकता है। बता दें कि कार्तिक अपने मोनोलॉग्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के मोनोलॉग से लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई थी।
 
बता दें कि फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। इसमें कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के अलावा अनन्या पांडे और अपारशक्ति खुराना हैं।