गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bhumi Pednekar trolled for her dusky look in Bala, actress says Bala trying to break obsession that people have with fair skin
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (18:34 IST)

फिल्म 'बाला' में भूमि पेडनेकर के सांवले रंग पर भड़के फैंस, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

फिल्म 'बाला' में भूमि पेडनेकर के सांवले रंग पर भड़के फैंस, एक्ट्रेस ने दिया जवाब - Bhumi Pednekar trolled for her dusky look in Bala, actress says Bala trying to break obsession that people have with fair skin
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर में जहां आयुष्मान खुराना की खूब तारीफ हो रही है, वहीं भूमि पेडनेकर को आलोचना का शिकार होना पड़ा है। फिल्म में भूमि पेडनेकर एक सावले रंग की लड़की का किरदार अदा कर रही हैं और उनके सांवले रंग से फैंस ज्यादा खुश नहीं हैं। इस बारे में बात करते हुए भूमि ने कहा कि फिल्म में सांवले रंग का मजाक नहीं उड़ाया जा रहा है, बल्कि यह फिल्म लोगों की सोच में बदलाव लाने की एक छोटी-सी कोशिश है।
 


भूमि ने बताया, “देखिए, फिल्म में वो मेरा किरदार है। जब आप फिल्म देखेंगे तो समझ जाएंगे कि हम सांवले रंग का मजाक नहीं उड़ा रहे। इस फिल्म के जरिये हम कुछ लोगों की सोच को बदलना चाहते हैं जो सांवले रंग को लेकर दूसरों का मजाक बनाते हैं।”
 


एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं बहुत दिनों से आर्टिकल्स पढ़ रहीं हूं, जैसे फिल्म ‘सांड की आंख’ में हमारी उम्र को लेकर विवाद हुआ। मुझे नहीं लगता कि इस बात में कुछ गलत या सही है। एक एक्टर के तौर पर मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं। मैं एक्टर इसलिए बनी हूं ताकि अलग-अलग किरदार निभा सकूं। अगर ऐसा नहीं होता तो मेरा इस इंडस्ट्री में आने का क्या मतलब।”
 

भूमि ने कहा कि अगर ऐसा तो शायद ‘दम लगा के हइशा’ फिल्म के किरदार में मेरे बदले कोई और होता। क्योंकि इस फिल्म के लिए मैंने 30 किलो वजन बढ़ाया था।
 


एक्ट्रेस ने बताया, “मेरी सभी फिल्में अलग थी और सभी में मेरा लुक अलग था। मैं हमेशा से अपने एक्टिंग कॅरियर को लेकर क्लियर रही हूं। अगर मुझे भविष्य में  एक आदमी का किरदार भी निभाने के लिए कहा जाएगा और वह कहानी अच्छी होगी तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगी। चाहे उसके लिए मुझे किसी भी हद तक जाना पड़े।”
ये भी पढ़ें
पागलपंती के प्रमोशन में कौन लगी खूबसूरत? उर्वशी या कृति? फैसला आप कीजिए...