• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dream girl actor ayushmann khurrana upped his remuneration by 500 percent
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (16:17 IST)

ड्रीम गर्ल की सफलता के बाद बढ़े आयुष्मान खुराना के भाव, फीस में किया 500 फीसदी इजाफा

Dream Girl
बॉलीवुड में अलग-अलग तरह की फिल्‍में करके अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर आयुष्‍मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है। बरेली की बर्फी से लेकर ड्रीम गर्ल तक कई सुपरहिट फिल्में देनें के बाद आयुष्मान ने भी बॉलीवुड सुपरस्टार्स की लिस्ट में जगह बना ली है।


आयुष्मान खुराना ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की जबरदस्त सफलता के बाद अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। पहले जहां फिल्‍म 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' के बाद आयुष्‍मान ने तीन गुना फीस बढ़ा दी थी। 
 
वहीं अब खबरों की माने तो फिल्‍म 'ड्रीम गर्ल' की सक्‍सेस के बाद आयुष्‍मान ने अपनी फीस में 500 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। आयुष्मान पहले एक फिल्म के लिए जहां 2 करोड़ रुपए चार्ज करते थे लेकिन अब वो एक प्रोजेक्ट के लिए 10 करोड़ रुपए की फीस वसूलेंगे। 
 
सूत्रों की मानें तो भले ही यह सुनने में कुछ ज्‍यादा लग सकता है। लेकिन आयुष्‍मान फिलहाल ऐसे एक्‍टर्स में शुमार हैं जो एक के बाद एक हिट फिल्‍में दे रहे हैं। यही नहीं उनकी मीडियम बजट की फिल्‍में भी अच्‍छा कलेक्‍शन कर रही हैं। ऐसे में उनकी फीस में इजाफा होना तो लाजिमी है।
 
साल 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आयुष्मान खुराना जल्द ही 'बाला' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है।
ये भी पढ़ें
कल्कि का 6 महीने का Tiny बेबी बंप देख बोलीं करीना, ‘मैं तो गाय जैसी लगती थी’