शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor Khan is surprised to see Kalki Koechlin 6 month baby bump, says i was like a cow at that time
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (17:02 IST)

कल्कि का 6 महीने का Tiny बेबी बंप देख बोलीं करीना, ‘मैं तो गाय जैसी लगती थी’

कल्कि का 6 महीने का Tiny बेबी बंप देख बोलीं करीना, ‘मैं तो गाय जैसी लगती थी’ - Kareena Kapoor Khan is surprised to see Kalki Koechlin 6 month baby bump, says i was like a cow at that time
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द अपने रेडियो शो What Women Want? का दूसरा सीजन लेकर आने वाली हैं। हाल ही में उनके शो में कल्कि कोचलिन (Kalki Kochlin) नजर आईं। प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद ये कल्कि की पहली पब्लिक अपीरियंस थी। दोनों का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 


इस वीडियो में करीना जब कल्कि से मिलती हैं तो उनसे पूछती हैं, “कौन-सा महीना चल रहा है?” इस पर कल्कि कहती हैं- “छठा”। ये सुनकर करीना बोलती हैं, “आपका बेबी बंप तो बहुत छोटा है।” कल्कि इस बात पर मुस्कुरा देती हैं। फिर करीना कहती हैं, “6 महीने में तो मैं गाय जैसी नजर आती थी।” इसके बाद दोनों खिलखिलाकर हंसने लगती हैं। देखें करीना और कल्कि का यह वीडियो-
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#kareenakapoorkhan poses with pregnant #kalkikoechlin today for her chat show #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on



बता दें कि कल्कि अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। यह बच्चा उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg से है। कल्कि प्राकृतिक तरीके से डिलीवरी चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने वॉटर बर्थ को चुना है। 
 


वर्क फ्रंट की बात करें तो कल्कि कोचलिन हाल ही में वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में नजर आई थीं और उनकी फिल्म 'गली बॉय' को भी काफी सराहना मिली थी।
 

अब बात करीना की करें तो वो अपनी अगली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे। इसके अलावा वो इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस के बाद फिर साथ नजर आएंगे अनूप जलोटा-जसलीन मथारू, बताएंगे अपने रिश्ते का सच