• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 12 contestants anup jalota and jasleen matharu are back again in film vo meri student
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (17:00 IST)

बिग बॉस के बाद फिर साथ नजर आएंगे अनूप जलोटा-जसलीन मथारू, बताएंगे अपने रिश्ते का सच

बिग बॉस के बाद फिर साथ नजर आएंगे अनूप जलोटा-जसलीन मथारू, बताएंगे अपने रिश्ते का सच | bigg boss 12 contestants anup jalota and jasleen matharu are back again in film vo meri student
बिग बॉस 12 में अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरने के बाद एक बार फिर से भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू साथ आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी बहुत जल्द एक फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म का नाम 'वो मेरी स्टूडेंट' बताया जा रहा है।


फिल्म में अनुप जलोटा और जसलीन मथारू गुरु-शिष्य की भूमिका में दिखाई देंगे। एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए अनूप ने कहा, 'पिछले साल, दिवाली के पहले एक धमाका किया था बिग बॉस में हिस्सा लेकर और ये फिल्म इस दिवाली से पहले का धमाका है। जसलीन के साथ मेरी इक्वेशन के बारे में लोगों के मन में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं इस फिल्म से सब साफ हो जाएगा।
 
अनूप ने कहा, फिल्म में जसलीन मेरे पास म्यूजिक सीखने आती हैं और मैं उन्हें ढंग से कपड़े पहनने के लिए कहूंगा, जैसे कि मैं एक ट्रेडिशनल म्यूजिक बैकग्राउंड से आता हूं। रियल लाइफ में भी मैं जसलीन और बाकी के स्टूडेंट से वही चीजें कहता हूं।
 
मुझे किसी के कुछ भी पहनने से परेशानी नहीं है। लेकिन कुछ जगह कुछ निश्चित तरह की ड्रेसिंग की डिमांड होती है। मैं भी रियल लाइफ में शॉर्ट्स पहनता हूं। लेकिन वो मैं मेरी क्लास में स्टूडेंट्स को सिखाते हुए नहीं पहनता। हमें प्लेटफॉर्म की रिस्पेक्ट करनी पड़ेगी।

बिग बॉस में जसलीन संग अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए अनूप ने कहा, जीरो परसेंट रिलेशनशिप था और ना हो सकता है। हम दोनों अलग लोग हैं। मैं उस इंसान के साथ हो सकता हूं जो मेरे टाइप का हो, जैसे कि मेरी पत्नी मेधा थीं।
 
जसलीन और मेरे बीच कुछ नहीं है। मुझे याद है जब मैं बिग बॉस से बाहर आया था तो मेरी मां ने मुझसे पूछा था कि ये जसलीन कौन हैं? तो बहुत लोग उसकी मेरी लाइफ में प्रेजेंस के बारे में जानते तक नहीं हैं। ये दिखाता है कि हमारे बीच कुछ नहीं है। मैंने तो ये तक मेंशन किया है कि जसलीन का कन्यादान मैं और उसके पापा मिलकर करेंगे।
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने बिग बॉस के घर में शो की थीम के अनुसार एक विचित्र जोड़ी के रूप में एंट्री ली थी। उन्होंने शो के दौरान बताया था कि दोनों रिलेशनशिप में है।

लेकिन विवाद बढ़ाता देख अनूप और जसलीन ने अपने रिलेशनशिप से साफ इंकार कर दिया था। अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने खुद के बीच एक टीचर-स्टूडेंट का रिश्ता बताया।
ये भी पढ़ें
करीना कपूर ने दी आलिया भट्ट को बेशकीमती सलाह, कहा- अपना टैलेंट सस्ते में मत बेचो