मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saif Ali Khans son Taimurs reaction on Laal Kaptaan trailer
Written By

दिन में दो बार ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर देखते हैं तैमूर, पापा सैफ से कहते हैं- मारा-मारी ट्रेलर दिखाओ

दिन में दो बार ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर देखते हैं तैमूर, पापा सैफ से कहते हैं- मारा-मारी ट्रेलर दिखाओ - Saif Ali Khans son Taimurs reaction on Laal Kaptaan trailer
सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल कप्तान’ इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पंसद आया है और सोशल मीडिया में भी इसे काफी पंसद किया जा रहा है। अब आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि सैफ के बेटे तैमूर को भी उनकी इस फिल्म का ट्रेलर बेहद पंसद आया है।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर देखने के बाद तैमूर का रिएक्शन बताया।
 
सैफ ने कहा, “वैसे तो तैमूर को इसे नहीं दिखाना चाहिए था, लेकिन उसको ये ट्रेलर इतना पंसद आया कि वो हर रात बोलता है कि मुझे मारा-मारी ट्रेलर दिखाओ। पहले तो मुझे लगा कि वो ‘तानाजी’ की बात कर रहा है। मैंने उससे पूछा कौन-सा दिखाऊं तो तैमूर ने कहा- लाल कप्तान। उसे ट्रेलर बहुत पसंद आया है। वो दिन में दो बार ट्रेलर देखता है।
 
इससे पहले जब सैफ से लाल कप्तान पर करीना के रिएक्शन के बारे में पूछा गया था तो सैफ ने कहा कि यह फिल्म करीना की तरह की फिल्म नहीं है। ये थोड़ी बॉय्ज फिल्म है। ऐसा मेरा मानना है। शायद मैं गलत हूं, लेकिन ये करीना की तरह की फिल्म तो नहीं है।
 

बता दें कि ‘लाल कप्तान’ 18वीं सदीं के बैकग्राउंड में बनी फिल्म है और इसमें सैफ अली खान एक नागा साधु के रोल में नजर आने वाले हैं। इसमें जोया हुसैन और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। नवदीप सिंह ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार उड़ाएंगे कपिल शर्मा की नींद, ट्वीट कर कॉमेडी किंग ने बताई यह बात