मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film laal kaptaan new poster release before dussehra saif ali khan looks like ravan with ten head
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (15:25 IST)

लाल कप्तान का नया पोस्टर रिलीज, दिखा सैफ अली खान का दशानन अवतार

Laal Kaptaan
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'लाल कप्तान' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। दशहरा से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुआ ये नया पोस्टर दशानन अवतार से प्रेरित नजर आ रहा है।


रिलीज हुए पोस्टर में सैफ अली खान खूंखार नजर आ रहे हैं। उनके रावण की तरह दस सिर नजर आ रहे हैं। सिर पर लाल रंग का कपड़ा बांधे, माथे पर तिलक, चेहरे पर भस्म, लंबी दाढ़ी और घनी जटाएं कुछ ऐसे डार्क लुक में सैफ दिखाई दे रहे हैं।
 
लाल कप्तान के ट्रेलर और पहले रिलीज हुए पोस्टर्स में सैफ का नागा साधू वाला लुक दिखाया गया था। फिल्म में डिफरेंट गेटअप को लेकर सैफ की खूब तारीफ हो रही है।
 
फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है। इस रोल की तैयारी को लेकर नवदीप ने एक इंटरव्यू में बताया, 'सैफ को इस किरदार के लिए मनाना मुश्क‍िल नहीं था। पहली बार जब उन्होंने कहानी सुनी और यह पता चला कि कैरेक्टर वेस्टर्न है तो वे बहुत एक्साइटेड हुए। उन्हें वेस्टर्न पसंद है और 18 साल की उम्र से ही इस तरह का कैरेक्टर प्ले करने की इच्छा रखते हैं।'

उन्होंने आगे बताया, मेरी सबसे बड़ी परेशानी थी एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना था, जिसमें अपने आइडिया के मुताबिक, प्रोड्यूसर पैसे खर्च करेंगे और ऐसे एक्टर्स जो अपने आप को संवेदनशील स्थ‍िति में डालने को तैयार हों। सैफ ने कैरेक्टर की डिमांड के अनुसार खुद को इस स्थ‍िति में डाला और शानदार रोल निभाया।
 
लाल कप्तान 18वीं सदीं के बैकग्राउंड में बनीं एक नियो-वेस्टर्न फिल्म है। इसमें सैफ अली खान ने नागा साधू का रोल प्ले किया है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
शानदार चुटकुला : 'डैडी रावण कौन था?'