मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. debina bonnerjee shares her hot mulitcolor bikni photos enjoy vacation with gurmeet choudhary
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (12:34 IST)

मल्टीकलर बिकिनी में देबिना बनर्जी का हॉट अवतार, पति गुरमीत चौधरी संग एंजॉय कर रहीं रोमांटिक वेकेशन

मल्टीकलर बिकिनी में देबिना बनर्जी का हॉट अवतार, पति गुरमीत चौधरी संग एंजॉय कर रहीं रोमांटिक वेकेशन | debina bonnerjee shares her hot mulitcolor bikni photos enjoy vacation with gurmeet choudhary
Photo : Instagram
टीवी सीरियल रामायण में सीता के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ थाइलैंड में रोमांटिक वेकेशन एंजॉय कर रही हैं।
Photo : Instagram
टीवी सीरियल से अलग असल जिंदगी में देबिना काफी बोल्ड और बिंदास हैं। हाल ही में देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में उनका बिकनी लुक नजर आ रहा है।
तस्वीरों में देबिना मल्टीकलर बिकिनी में नजर आ रही हैं। देबीना ने कई सारे अलग-अलग पोज में तस्वीरें खिंचाई हैं।
देबिना बनर्जी का यह हॉट अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनकी ये तस्वीरों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

देबिना ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेज से एक्सेसराइज किया है। उन्होंने सर्फ बोर्ड के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

 
Photo : Instagram
इस तस्वीर में देबिना अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ रोमांटिक पोज में नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें
दिन में दो बार ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर देखते हैं तैमूर, पापा सैफ से कहते हैं- मारा-मारी ट्रेलर दिखाओ