मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pati patni aur woh kartik aaryan bhumi pednekar and ananya panday look out
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (11:46 IST)

कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का फर्स्ट लुक आउट

Kartik Aaryan
फिल्म 'पति पत्नी और वो' को लेकर काफी चर्चा है। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की तिकड़ी इस फिल्म में बनने जा रही हैं। शूटिंग के दौरान फिल्म काफी चर्चा में रही और इसकी बिहाइन्ड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहे। अब फिल्म से लीड एक्टर्स का फर्ल्ट लुक जारी कर दिया गया है।

पोस्टर में फिल्म के कलाकारों का मस्त-मस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। पहले पोस्टर में कार्तिक आर्यन की झलक दिखाई दे रही हैं। फिल्म में उनका नाम चिंटू त्यागी है जो कानपूर का सबसे आदर्श पति हैं।
 
कार्तिक को फिल्म में आम आदमी वाला लुक दिया गया है जो कि मूछें रखता है और साइड की सिंपल हेयर स्टाइल रखता है। वो पूरी बाजुओं की चेकदार शर्ट पहनकर कफ के बटन लगाकर अपने ऑफिस वाले बैग के साथ निकलता है।

वहीं फिल्म दूसरे पोस्टर में भूमि पेडनेकर नजर आ रही हैं। भूमि र्क एक स्टाइलिश हाउसवाइफ का लुक दिया गया है। व्हाइट एंड ग्रीन साड़ी में भूमि पेडनेकर की खूबसूरती देखते ही बन रही है। कार्तिक ने इस पोस्टर के साथ लिखा, 'चिंटू त्यागी को वेदिका से अच्छी पत्नी कहां मिलेगी? नजर ना लगे।' 
 
तीसरें पोस्टर में अनन्या पांडे का लुक काफी स्टाइलिश है। अनन्या के पोस्टर के साथ लिखा गया है। 'ये अग्निपथ है, इसे कोई पार नहीं कर पाया है। खबरों के अनुसार फिल्म में अनन्या का रोल चिंटू त्यागी की सेक्रेटरी का होगा। 
 
फिल्म के तीनों की पोस्टर्स को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है, दोनों ही फिल्म का टाइटल एक ही है। पति पत्नी और वो 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
मल्टीकलर बिकिनी में देबिना बनर्जी का हॉट अवतार, पति गुरमीत चौधरी संग एंजॉय कर रहीं रोमांटिक वेकेशन