मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kalki koechlin reveals she is five months pregnant with boyfriend guy hershberg
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (12:29 IST)

प्रेग्नेंट हैं अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, बॉयफ्रेंड के बच्चे को देंगी जन्म

प्रेग्नेंट हैं अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, बॉयफ्रेंड के बच्चे को देंगी जन्म | kalki koechlin reveals she is five months pregnant with boyfriend guy hershberg
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन पिछले दिनों वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' को लेकर चर्चा में थी। इस सीरीज में कल्की कोचलिन ने अपने एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप के साथ काम किया है। अब कल्कि कोचलिन एक बार फिर से चर्चा में हैं। कल्कि ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं।

कल्कि कोचलिन जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। खबरों के अनुसार कल्कि पांच महीने से प्रेग्नेंट हैं। इसके साथ ही कल्कि अपने पहले बच्चे को वाटर बर्थ के जरिए जन्म देना चाहती हैं। बता दें कि कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड गाइ हर्जबर्ग इजराइल मूल के क्लासिकल पियानिस्ट हैं। 
 
पहली बार मां बनने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा, 'मुझे अभी से ही खुद में चेंज महसूस होने लगा है जैसे मैं चीजों को लेकर रिएक्ट करती हूं। मैं और भी ज्यादा डैलिब्रेट, सुस्त और पेशेंट हो गई हूं। जब आपके अंदर मदरहुड आती है तो आपके अंदर बहुत से बदलाव हो जाते हैं।' 
 
कल्कि कोचलिन ने आगे कहा कि मैं अभी भी काम करना चाहती हूं, लेकिन यह कॉम्पीटीशन के बारे में कम है और किसी के काम के माध्यम से खुद को पोषण देने के बारे में अधिक है। यह एकाग्रता और ऊर्जा के लिए है।
 
बता दें कल्कि कोचलिन ने साल 2011 में अनुराग कश्यप के साथ शादी की थी। यह शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई। पहले 2013 में वो सेप्रेट हुए और साल 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया।

हालांकि अब भी अनुराग और कल्कि काफी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर ही पार्टी और इवेंट में साथ दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 13 के घर में धमाकेदार एंट्री करेंगी शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, वीडियो वायरल!