गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rishala dutt response about her rumoured tiff with dad sanjay dutt
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (17:07 IST)

संजय दत्त के साथ खराब नहीं हैं बेटी त्रिशाला के रिश्ते, सोशल मीडिया पर दी सफाई

Sanjay Dutt
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त लाइम लाइट से दूर रहती हैं। त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला दत्ता सिर्फ सात साल की थीं जब उनकी मां रिचा शर्मा का निधन हो गया था। अपनी मां के निधन के बाद से त्रिशाला नाना और नानी के साथ अमेरिका में रह रही हैं।


पिछले दिनों ये खबरें आईं थीं कि त्रिशाला और उनके पिता संजय दत्त के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, जिनका त्रिशाला ने हाल ही में जवाब दिया। त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर सवाल और जवाब के सेशन में उन्होंने सभी अफवाहों से पर्दा हटा दिया।
 
एक इंस्टाग्राम यूजर ने त्रिशाला से पूछा, अफवाहें हैं कि आपके और संजय दत्त के बीच रिश्तें मधुर नहीं हैं। कृपया इसे साफ करें। इसके जवाब में त्रिशाला ने एक बूमरेंग वीडियो शेयर किया जिसमें संजय दत्त उनके गाल पर किस कर रहे हैं।
 
त्रिशाला ने लिखा, कृपया इस प्रकार की खबरों पर विश्वास नहीं करें। मुझे नहीं पता कहां और कौन ये अफवाहें फैलाता है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
 
संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा से शादी की थी लेकिन इसके बाद 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते उनका निधन हो गया। ऋचा के निधन के बाद साल 1998 में संजय दत्त ने रिया पिल्लै से शादी कर ली लेकिन उनकी यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया। 
 
इसके बाद संजय ने मान्यता दत्त से गोवा में शादी की। 2010 में संजय और मान्यता जुड़वां बच्चों बेटी इकरा और बेटे शहरान के पेरेंट्स बने।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस को ब्रेक की जरूरत नहीं : सलमान खान