शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan wish lata mangeshkar on her 90th birthday share video
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (16:14 IST)

लता मंगेशकर के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने इस तरह दीं शुभकामनाएं, वीडियो शेयर कर कही यह बात

लता मंगेशकर के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने इस तरह दीं शुभकामनाएं, वीडियो शेयर कर कही यह बात | amitabh bachchan wish lata mangeshkar on her 90th birthday share video
स्वरकोकिला लता मंगेशकर का 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं। संगीत की दुनिया में लता मंगेशकर एक सम्मानित नाम है जिनकी छवि न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर है। उनके जन्मदिन पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड, राजनीति और खेल के क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियां भी उन्हें बधाई संदेश भेजकर उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं।


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी खास अंदाज में लता जी को जन्मदिन की बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो सोशल  मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर को प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में अमिताभ कहते हैं, लता जी जीवन में कई रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता। न देने वाले जानते हैं कितना दिया। न लेने वाले जानते हैं क्या-क्या लिया। ऐसे रिश्तों में सिर्फ आदर-सम्मान और श्रद्धा होती है। इन रिश्तों की संज्ञाएं नहीं होतीं। ऐसे ही एक रिश्ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर। लता जी आपको 90 वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
अमिताभ ने कहा कि मैं मराठी में आज का संवाद करना चाहता था, लेकिन अपनी खराब मराठी से ऐसा नहीं कह सकता था। मैं मानता हूं कि साहित्य कला से हमारा व्यक्ति मत बनता है वो हमारे चरित्र की नींव होते हैं। आज भी जब मन विचल होता है तो मैं बाबू जी (हरिवंश राय बच्चन) की कविताएं पढ़कर शांत हो जाता हूं।
 
हम भाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म लता जी के दौर में हुआ। लता जी का जब कोई गीत, भजन या गजल सुनता हूं तो मन बंद कमरे से निकलकर लता जी की आवाज के साथ चल पड़ता है।

अमिताभ बच्चन ने कहा, लता जी के सुरों के बिना संगीत पूरा नहीं होता। लता जी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें
तुम जानवर के डॉक्टर को दिखाओ : पति-पत्नी का यह चुटकुला आपको हंसा-हंसा कर थका देगा