गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sacred Games 2 teaser out
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (20:42 IST)

‘सेक्रेड गेम्स 2’ का टीजर रिलीज, ‘असली बाप’ गुरुजी पंकज त्रिपाठी की हुई धांसू एंट्री

‘सेक्रेड गेम्स 2’ का टीजर रिलीज, ‘असली बाप’ गुरुजी पंकज त्रिपाठी की हुई धांसू एंट्री - Sacred Games 2 teaser out
नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन ‘सेक्रेड गेम्स 2’ का टीजर जारी हो गया है। रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर छा गया है। ‘सेक्रेड गेम्स’ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीजर रिलीज करते वक्त लिखा गया है, ‘इस खेल का असली बाप कौन?’



इस टीजर में वेब सीरीज के कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस कराया गया है। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा कल्कि कोचलीन, रणवीर शौरी और पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं।

टीजर में पंकज त्रिपाठी की एंट्री सबसे शानदार है। पंकज त्रिपाठी का लुक काफी अतरंगी है और सस्पेंस पैदा कर रहा है कि आखिर क्या नया देखने को मिलने वाला है।

‘सेक्रेड गेम्स 2’ की कहानी सरताज सिंह (सैफ अली खान) की शहर को बचाने की लड़ाई और गणेश गायतुंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को मुंबई के सबसे बड़े डॉन के पद को कायम रखने के लिए मिलने वाली और बड़ी चुनौतियों का सामना करने से शुरू होगी। गुरूजी (पंकज त्रिपाठी) को पहले सीजन में गायतुंडे के तीसरे बाप के रूप में दिखाया गया था। इस सीजन में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाणी ने मिलकर निर्देशित किया था। हालांकि, इस सीजन को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है।

अनुराग कश्यप इसमें भी गणेश गायतोंडे के किरदार को निर्देशित करते नजर आएंगे। वहीं, नीरज घायवान, सरताज सिंह के भाग का डायरेक्शन करेंगे।