शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. radhika apte to be a part of web series sacred games 2
Written By

पहले सीजन में हो गई थी मौत, लेकिन फिर भी सेक्रेट गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आएंगी राधिका आप्टे!

पहले सीजन में हो गई थी मौत, लेकिन फिर भी सेक्रेट गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आएंगी राधिका आप्टे! - radhika apte to be a part of  web series sacred games 2
सेक्रेड गेम्स सीजन 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में राधिका आप्टे ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को बेहद प्रभावित किया था। सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में राधिका आप्टे ने रॉ एजेंट अंजली माथुर की भूमिका निभाई थी। उन्हें इस वेब सीरीज के पहले सीजन में मार दिया जाता है।


लेकिन अब जो खबरें आ रही है उससे राधिका के फैंस काफी खुश हो सकते हैं। खबरों की मानें तो राधिका आप्टे सेक्रेट गेम्स सीजन 2 का हिस्सा बन सकती हैं। बता दें कि सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन पर काम चल रहा है। 
 
राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो नए सीजन का पार्ट हो सकती हैं। पहले सीजन के आखिरी में राधिका का रोल आखिरी में छोटा हो गया था। पहले सीजन में राधिका के कैरेक्टर की मौत हो जाती है। दूसरे सीजन में उनके होने की कोई गुंजाइश नहीं थी।
 
बताया जा रहा है कि सीरियल में कुछ फ्लैशबैक के सीन होंगे जिसमें राधिका नजर आ सकती हैं। ताजा खबरों के मुताबिक वो नए भाग में कुछ सीन्स के दौरान नजर आ सकती हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी सैफ अली खान शो का हिस्सा होंगे। शो का टीजर जारी किया जा चुका है।
 
राधिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी के किरदार ने भी शो में काफी सुर्खियां बटोरी थी। सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में 8 एपिसोड थे और इस सीजन में भी 8 एपिसोड होने की संभावना है। सीरीज 2020 में रिलीज की जा सकती है।