गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan and jacqueline fernandez will be seen together in chashme baddoor sequel
Written By

जैकलीन फर्नांडिस के साथ इस फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन

जैकलीन फर्नांडिस के साथ इस फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन - kartik aaryan and jacqueline fernandez will be seen together in chashme baddoor sequel
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में इन दिनों बैक टू बैक फिल्में हैं। हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन दिखाया है। वहीं कार्तिक इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे सारा अली खान के साथ नजर आएंगे।
 
पिछले दिनों ही कार्तिक आर्यन का नाम 'किरिक पार्टी' नाम की एक फिल्म के लिए सामने आया था। इस फिल्म में वे जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आने वाले थे। लेकिन हाल ही में खबरें आई की कार्तिक ने इस फिल्म को बाय कह दिया है। अब कार्तिक और जैकलीन का नाम एक और फिल्म के लिए सामने आ रहा है। 
 
खबर है कि कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी फिल्म 'चश्में बद्दूर' के सीक्वल में नजर आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'चश्मे-बद्दूर' सीक्वल के मेकर्स ने हाल में कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस को अप्रोच किया है। जैकलीन फर्नांडिस को फिल्म की कहानी पसंद आई है और वो इसे साइन करने के लिए तैयार भी हैं।
 
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करे तो वे जल्द ही सारा अली खान के साथ अपनी 'लव आजकल 2' की शूटिंग पूरी कर लेंगे, जिसके बाद वो अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल का दूसरा शेड्यूल पूरा करेंगे।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर से ब्रेकअप पर कैटरीना कैफ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया- मां ने कैसे की मदद