गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Zero, Flop, China
Written By

ज़ीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान का दिल एक्टिंग में नहीं लग रहा

ज़ीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान का दिल एक्टिंग में नहीं लग रहा - Shah Rukh Khan, Zero, Flop, China
दिसम्बर 2018 में शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई और इस बात को स्वीकारने में शाहरुख खान पीछे नहीं हटते। 
 
हाल ही में यह फिल्म बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए सिलेक्ट हुई और किंग खान ने यह बात एक चीनी रेडियो चैनल से बात करते हुए कही। 
 
 

किंग खान ने कहा 'अब मेरा एक्टिंग करने को दिल नहीं करता। मैं सोचता हूं कि अब मैं फिल्में देखूं, स्क्रिप्ट सुनूं और किताबें पढ़ूं। मेरे बच्चों की कॉलेज लाइफ भी खत्म होने वाली है। सुहाना अभी कॉलेज में हैं। आर्यन इस साल कॉलेज से पास हो जाएगा। मैं अब परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं।  

मैंने पहले कहा था कि मैं जून से अपनी अगली फिल्म शुरू करूंगा, लेकिन अब यह नहीं करूंगा। मैं अब तब ही फिल्म करूंगा जब मेरा दिल कहेगा। जब यह बात मेरे दिल से आएगी, लेकिन अभी मैं ऐसा कुछ भी महसूस नहीं कर रहा हूं। 
 
मुझे कई लोग कहानियां सुना रहे हैं। 15 से 20 कहानियां सुन चुका हूं। दो-तीन मुझे पसंद भी आईं, लेकिन मैं अभी यह फैसला नहीं कर पाया हूं कि मुझे कौन सी फिल्म करना चाहिए। जब भी मैं फैसला लूंगा तुरंत फिल्म शुरू हो जाएगी।' 

शाहरुख खान भले ही अभिनय नहीं कर रहे हों, लेकिन प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनके बैनर की फिल्म 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। अब वे कुछ और फिल्में शुरू करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की नागरिकता पर सवाल उठाने वालों को दीपिका का मुंहतोड़ जवाब