शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. khushi kapoor wants bollywood debut with ahaan panday
Written By

इस स्टारकिड के साथ बॉलीवुड डेब्यू करना चाहती हैं खुशी कपूर

इस स्टारकिड के साथ बॉलीवुड डेब्यू करना चाहती हैं खुशी कपूर - khushi kapoor wants bollywood debut with ahaan panday
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। जाह्नवी के सक्सेसफुल डेब्यू के बाद उनकी छोटी बहन खुशी कपूर के डेब्यू की चर्चा है। अपनी बहन जाहन्वर की ग्रैंड एंट्री के साथ ही खुशी ने भी एक्ट्रेस बनने की इच्छा जता दी थी।


हाल ही में जाह्नवी और खुशी कपूर नेहा धुपिया के चैट शो का हिस्सा बनी थी। इस दौरान खुशी ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान खुशी ने यह भी बताया की वह किस स्टारकिड के साथ बॉलीवुड डेब्यू करना चाहती है। 
 
खुशी कपूर ने कहा, 'लोग मेरे बारे में बात करते हैं कि मैं कब बॉलीवुड में डेब्यू करुंगी तो मुझे ये बातें अच्छी लगती है। इसे सुनकर मजा आता है। मेरा मतलब मैं अभी भी स्कूल में हूं तो जाहिर तौर पर इसके बारे में मैंने सोचा है लेकिन ये अभी नहीं हो रहा है।' 
 
इसके बाद जब खुशी को तीन ऑप्शन देते हुए पूछा गया कि वो किसके साथ बॉलीवुड डेब्यू करना चाहेंगी, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे या फिर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी के साथ। तो खुशी ने इस पर अहान पांडे का नाम चुना। खुशी कपूर ने कहा, मैंने अहान को एक्ट‍िंग करते देखा है इसलिए मेरा उसे चुनना ही अभी ठीक होगा। 
 
लेकिन जब ये सवाल जाह्नवी कपूर से किया गया तो उन्होंने कहा मैं चाहती हूं खुशी मिजान जाफरी संग डेब्यू करें। खुशी बॉलीवुड में कब डेब्यू करने जा रही हैं इस सवाल का जवाब देते हुए बीते दिनों एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा था कि खुशी कपूर न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में जाकर एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी। इसके बाद ही वे बॉलीवुड में डेब्यू के बारे में सोचेंगी।
ये भी पढ़ें
मजेदार है पतिदेव की यह परिभाषा : जो रोजाना विष पीते हैं